News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

डीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम में आईं 15 जन शिकायतें

देहरादून। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान 15 शिकायतें, समस्याएं आम लोगों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई, जिनमें मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धी, शस्त्र लाईसेंस, पैट्रोल पम्प एनओसी, हेंडपंप स्थापना, पुस्ता निर्माण, जल भराव, भू धंसाव, स्कूल फीस, अवैध प्लाटिंग, दाखिल खारिज, गन्दगी की सफाई को लेकर प्रमुखता से रही।
जनसुनवाई के दौरान टर्नर रोड निवासी धीरज सिंह द्वारा भूमि के दाखिल खारिज करवाने का मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही के निर्देश तहसीलदार को दिये। डोईवाला निवासी  भूपेन्द्र बोरा ने शस्त्र लाईसेंस निर्गत करने का मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी ने शस्त्र अनुभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई  के दौरान मुकेश गुप्ता द्वारा हरीपुरकला की भूमि का चिन्हिकरण एवं कब्जे का मामला उठाया  इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। हर्षमणी ने पैट्रोल पम्प स्थापना  हेतु एनओसी  दिये जाने का मामला उठाया  इस पर जिलाधिकारी ने एमडीडीए को मानकों के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हरिओम  आश्रम कड़वापानी के सन्त महन्तगिरि द्वारा चिरीभेटी में हेड पम्प एवं विद्युत संयोजन दिये जाने का मामला उठाया  इस पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान, जल निगम एवं विद्युत विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कनाट पैलेस निवासी ज्योति ने भूमि पर कब्जा  दिलाये जाने की मांग की इस पर जिलाधिकारी ने न्यायालय खुलने पर मामले पर त्वरित कार्यवाही करने की बात कही। जिला पंचायत सदस्य अश्विनी बहुगुणा ने लडवाकोट में पुश्ता निर्माण  एवं बडरेना में भू-धंसाव का मामला उठाया इस पर उप जिलाधिकारी डोईवाला को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। सुमननगर निवासी ममता मौर्य ने स्कूल फीस एवं प्रेक्टिकल फीस के सम्बन्ध में अवगत कराया इस पर जिलाधिकारी ने उच्च शिक्षा विभाग को आवश्यक कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया। जनसुनवाई के दौरान ललिता प्रसाद हरभजवाला ने सड़क पर फैल रही गंदगी को हटाने के मामले में नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। इस दौरान उषा रानी साहू ने अम्बाड़ी में क्रय की गई भूमि पर कब्जा  दिलाने अथवा धनराशि  वापस किये जाने का मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। किरसाली निवासी  रंजीत सिंह ने क्षेत्र में भूमि के अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाने का मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी ने एमडीडीए को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विकासखण्ड रायपुर की प्रमुख दिव्या भारती एवं प्रधान सौड़ा सिरौली प्रवेश किमोडी द्वारा क्षेत्र में जल भराव एवं पुस्ता निर्माण आदि के सम्बन्ध मंे जिलाधिकारी से आवश्यक कार्यवाही की मांग की इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को आंकलन का प्रस्ताव तैयार करने के  निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button