Uttarakhand

डीएम ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

अल्मोड़ा । जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज कलैक्ट्रट परिसर और जिला पंचायत भवन में ईवीएम मशीन के लिए बनाये गये ईवीएम वेयर हाउस त्रैमासिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के रेख-देख में स्ट्रॉग रूम की सील खोली गयी एवं सील बंद की गयी। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थायें ठीक एवं दूरस्थ पायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय इसमें सभी सुरक्षा कर्मी अपनी ड्यूटी का निर्वहन मुस्तैदी के साथ करें। जिलाधिकारी द्वारा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम, तहसीलदार संजय कुमार, महामंत्री प्रतिनिधि भाजपा महेश नयाल, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के के0एस0 भण्डारी, उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, जिलाध्यक्ष बसपा अशोक कुमार, सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button