राजमाता गायत्री देवी के हार समेत शाही कलाकृतियों की अगले महीने होगी नीलामी
न्यूयॉर्क। मुगल बादशाह शाहजहां के रत्नजडि़त खंजर से लेकर राजमाता गायत्री देवी के मोतियों के हार समेत 400 भारतीय शाही कलाकृतियों की अगले महीने नीलामी होगी। वैश्विक नीलामी घर क्रिस्टी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि ‘महाराजा एवं मुगल वैभव’ नाम से आयोजित नीलामी में मुगल से लेकर महाराजाओं के पांच सौ साल के कार्यकाल के दौरान के अद्वितीय संग्रह को रखा जाएगा। इसमें मनमोहक आभूषण, रत्न, तलवारें, खंजर और सजावटी सामान शामिल हैं। नीलामी की आयोजक क्रिस्टी ने कहा कि इस आयोजन में मुगलकाल से लेकर आधुनिक समय की परंपराएं देखने को मिलेंगी। शाहजहां के खंजर की बोली 15 लाख से लेकर 25 लाख डॉलर लगने की उम्मीद लगाई जा रही है। नीलामी में हैदराबाद के निजाम की रत्नजडि़त तलवार भी है, जिसकी 10 लाख से 15 लाख डॉलर की बोली लगने की उम्मीद है। जयपुर के महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय की पत्नी राजमाता गायत्री देवी के मोतियों और हीरे के हार को भी नीलामी में रखा गया है। शाही कलाकृतियों की प्रदर्शनी 14-18 जून तक लगेगी और 19 जून को नीलामी होगी।