National

जैश-ए-मुहम्मद सरगना मसूद अजहर ने ऑडियो टेप जारी कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर दी धमकी

नई दिल्‍ली। अभी तीन ही दिन बीते हैं जब पाकिस्‍तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने अपने सौ दिन पूरे किए हैं। इसके अलावा करतारपुर कॉरिडोर की शुरुआत पर लंबे भाषण और इसमें भारत से दोस्‍ती के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की कलई इतनी जल्‍दी खुल जाएगी इसका भारत को पहले से ही अंदेशा था। हालांकि पाकिस्‍तान के आतंकियों को विरासत में मिला मसला बताकर दोस्‍ती का हाथ बढ़ाने वाले पीएम इमरान खान को इस बात का अंदेशा भले ही न रहा हो कि महज 72 घंटों के बाद ही आतंकी भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर देंगे। इमरान के भाषण से खफा आतंकी मसूद अजहर ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है। इतना ही नहीं करतारपुर कॉरिडोर के लिए भारत को मिले न्‍योते से भी वह पाक सरकार से काफी खफा है। आपको बता दें कि यह वही मसूद अजहर है जिसको 1999 में एयर इंडिया के हाईजैक विमान में सवार यात्रियों को सकुशल छोड़ने के एवज में भारत सरकार ने मजबूरन रिहा किया था। आतंकी मसूद अजहर ने भारत को धमकी वाला ऑडियो जारी कर बता दिया कि वहां आतंकी कितने मजबूत और पीएम कितने कमजोर होते हैं।

इमरान खान की चुप्‍पी  जहां तक प्रधानमंत्री इमरान खान की बात है तो आतंकी मूसद अजहर के ताजा ऑडियो टेप को लेकर उनका न तो कोई बयान आया है और न ही इसकी उम्‍मीद करना भी काफी हद तक बेमानी ही होगी। ऐसा इसलिए भी है क्‍योंकि पाकिस्‍तान में आतंकियों की अहि‍मयत क्‍या है यह इस बात से भी बयां होती है कि इमरान खान के मंत्री आतंकी हाफिज सईद के साथ एक साथ मंच शेयर करने से नहीं चूकते हैं। इतना ही नहीं भारत से दोस्‍ती की अपील करने वाले इमरान खान ने अपनी जितनी भी स्‍पीच आज तक भारत को लेकर दी हैं उनमें कहीं भी एक शब्‍द आतंकियों पर कार्रवाई को लेकर नहीं कहा गया है। इसकी वजह बेहद साफ है कि इमरान अपने देश में आतंकियों की मौजूदगी और उनके पीछे खड़ी सेना के बारे में अच्‍छे से जानते हैं। यही वजह है कि इनको लेकर भाषण देना उनपर कार्रवाई करने से ज्‍यादा आसान है। वहां का हर नेता यही करता भी आया है।

इस वर्ष सामने आए चार ऑडियो टेप  आपको यहां पर ये भी बता दें कि मसूद अजहर ने इस तरह का ऑडियो टेप पहली बार जारी नहीं किया है। इससे पहले भी वह इसी तरह से भारत को धमकी देता आया है। इस वर्ष ही अब तक करीब तीन बार उसने इसी तरह से ऑडियो टेप जारी कर भारत को धमकी दी है। इसी वर्ष जुलाई में जारी एक ऑडियो टेप में आतंकी मसूद अजहर मुस्लिम युवाओं से तैराकी सीख कर समुद्री जेहाद छेड़ने की अपील करता सुना गया था। इस टेप में वह कह रहा था कि इंसान थोड़ी मेहनत करे तो बहुत कुछ हासिल कर सकता है। इससे पहले फरवरी में भी उसने ऐसा ही ऑडियो टेप जारी किया था। इसमें वह सुंजवान में सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी लेता हुआ सुनाई दे रहा है। इसमें वह यह कहता भी सुना गया कि आने वाले समय में और बड़े हमले को वह तैयार है। नवंबर में सामने आए उसके ऑडियो टेप में वह अपने भतीजे उस्मान इब्राहिम की मौत का बदला लेने की बात कहता सुना गया था।

चीन बन रहा भारत के लिए समस्‍या आपको यहां पर ये भी बता दें कि आतंकी मसूद अजहर भारत वांक्षित आतंकी लिस्‍ट में शामिल है। इतना ही नहीं इस आतंकी को वैश्विक आतंकी घोषित करने के मसले पर चीन हर बार संयुक्‍त राष्‍ट्र में रोड़ा अटकाता आया है। यह हाल तब है जब कई देश भारत की मुहिम का समर्थन करते आ रहे हैं। 2016 और 2017 में चीन ने इसपर दो बार रोड़ा अटकाया था, जबकि मौजूदा वर्ष में एक बार वह भारत की मंशा पर पानी फेर चुका है।

क्‍या है ऑडियो टेप में  दुनिया भर में कुख्यात जैश-ए-मुहम्मद सरगना मसूद अजहर ने एक ऑडियो टेप जारी कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर धमकी दी है। इसमें उसने कहा है कि अगर अयोध्या में राममंदिर बना तो दिल्ली से काबुल तक तबाही मचा दी जाएगी। आतंकियों के आका का यह टेप करीब नौ मिनट लंबा है। उसने इसमें कहा है कि यदि बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर बनता है, तो दिल्ली से काबुल तक मुस्लिम लड़के बदला लेने को तैयार हैं। यहां पर इसका जिक्र करना इसलिए भी जरूरी है कि इमरान ने भारत से दोस्‍ती के लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा था कि वह अपनी जमीन को दूसरे देशों में आतंक फैलाने के लिए इस्‍तेमाल नहीं होने देंगे। वहीं आतंकी मसूद अजहर का ऑडियो टेप सामने आते ही यह भी साफ हो गया है कि पाकिस्‍तान में आतंकियों के नकेल कसना वहां की सरकार के लिए कितना मुश्किल है।

धमकी से भरा नौ मिनट का ऑडियो टेप  नौ मिनट के इस टेप में मसूद अजहर यह कहते हुए सुना गया है कि अयोध्या में ढांचे को हमारी कमजोरी की वजह से तोड़ा गया और वहां पर मंदिर बना लिया गया। उसने इसमें कहा है कि इन दिनों अयोध्‍या में काफी संख्‍या में गैर मुस्लिम जमा हो रखे हैं जिनसे मुस्लिम डरे हुए हैं। उसने धमकी दी है कि यदि यह जमीन मुस्लिमों को नहीं दी जाती तो उनके लड़के कुर्बानी को भी तैयार हैं।

मसूद का दावा  मसूद ने दावा किया कि काबुल और जलालाबाद में भारतीय संस्थानों को जैश ने ही निशाना बनाया था। इतना ही नहीं इस ऑडियो में अजहर ने करतारपुर कॉरिडोर के बारे में भी टिप्पणी की। उसने पाक सरकार की ओर से भारत को न्योता देने पर नाराजगी जताई। इस टेप में अजहर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के खिलाफ भी जहर उगला और कहा कि अयोध्या में हो रही गतिविधि चुनाव के कारण बढ़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button