राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: पार्टी ने शनिवार दोपहर को 8 उम्मीदवरों की सूची जारी की
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने शनिवार दोपहर को 8 उम्मीदवरों की सूची घोषित की है। पार्टी ने अब तक 170 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को चुनाव होना है। नतीजे 11 दिसंबर को घोषित होंगे।। इस लिस्ट में सवाई माधोपुर से दीया कुमारी की जगह आशा कुमारी को जगह दी गई है। वहीं एक दिन पहले भाजपा में शामिल हुए रामकिशोर सैनी को भी बांदीकुई से टिकट दिया गया है।
तीसरी सूची में करणपुर से सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, तिजारा से संदीप दायमा, जमवारामगढ़ से महेन्द्रपाल मीणा, सवाई माधोपुर से आशा मीणा, बानसूर से महेन्द्र यादव, थानागाजी से रोहिताश शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।बांदीकुई से रामकिशोर सैनी और निवाई से रामसहाय वर्मा को मैदान में उतारा गया है। बीजेपी की ओर जारी तीसरी सूची में भी किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं है। वहीं तीसरी सूची के साथ ही बीजेपी द्वारा कुल 170 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है और अब भी 30 उम्मीदावर बचे हैं।