भारत ने सफलतापूर्वक लाखों लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाई हैः- डोनाल्ड ट्रंप
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में अपना भाषण दिया। इस भाषण में उन्होंने भारत की तारीफ की तो इशारों ही इशारों में पाकिस्तान को चेतावनी भी दी। ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने सफलतापूर्वक लाखों लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाई है। ट्रंप ने भारत को एक फ्री सोसायटी बताया। उन्होंने कहा, ‘भारत फ्री सोसायटी है, जिसने लाखों लोगों को सफलतापूर्वक गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।’
पाकिस्तान को चेतावनी वहीं, ट्रंप ने अमेरिका से आर्थिक या अन्य तरह की मदद लेने वाले देशों को भी चेतावनी दी। उनका इशारा पाकिस्तान समेत कई देशों की ओर था। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भविष्य में उन्हीं की मदद करेगा जो उसका सम्मान करेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘हम देखेंगे कि कौन क्या कर रहा और कौन क्या नहीं, जिन देशों को हमारे डॉलर मिलते हैं, जिन्हें हम सुरक्षा देते हैं वो असल में दिल से हमारा हित चाहते भी हैं या नहीं।’
कोरिया से बातचीत को सफल बताया ट्रंप ने उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन के साथ हुई अपनी बातचीत को भी सफल बताया। उन्होंने कहा कि अब नॉर्थ कोरिया से कोई मिसाइल उड़ती नहीं दिखती और अब वह अपने पड़ोसी देशों को धमकियां भी नहीं देता।