National

24 जून से 25 जुलाई तक ट्रेन परिचालन अस्त-व्यस्त

भागलपुर । बिहार के जमालपुर में बन रहे रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) के कारण 24 जून से 25 जुलाई तक ट्रेन परिचालन अस्त-व्यस्त रहेगा। भागलपुर-किऊल सेक्शन पर चलने वाली एक दर्जन ट्रेनें रद रहेंगी। आधा दर्जन ट्रेनें अप और डाउन में दूसरे मार्ग से चलेंगी।हावड़ा-गया एक्सप्रेस, जनसेवा, ब्रह्मपुत्र मेल, अपर इंडिया एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां दूसरे मार्ग से चलेंगी। ट्रेन परिचालन का रूट बदलने से भागलपुर के अलावा मुंगेर और लखीसराय जिले के यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेंगी। आरआरआइ का काम दो फेज में चलेगा मालदा मंडल का पहला आरआरआइ जमालपुर में बन रहा है। इसके बनने के बाद रेलवे ट्रैक ऑटोमेटिक बदल जाएंगे। आरआरआइ से पहले जमालपुर में प्री-इंटरलॉकिंग, नन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। इसलिए मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस कारण दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी सात दिन और बांका इंटरसिटी सात दिन रद रहेगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस एक दिन आनंद विहार से नहीं चलेगी। अंग एक्सप्रेस, सूरत और एलटीटी एक्सप्रेस को भी एक से दो दिन कैंसिल किया गया है।

ये ट्रेनें पूरी तरह रहेंगी रद  मेगा ब्लॉक के कारण रामपुरहाट-गया सवारी गाड़ी, किऊल-जमालपुर-सहरसा-भागलपुर की ट्रेनें रद रहेगी। ट्रेन संख्या 53408/53404, 73430/29, 53498/97, 53616/15, 05522/05521 ट्रेन 24 जून से 25 जुलाई तक रद रहेंगी।

झाझा-आसनसोल होकर चलने वाली ट्रेनें  13023 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अप और डाउन, 13119/20 सियालदह-आनंद बिहार एक्सप्रेस, 13133/34 अपर इंडिया एक्सप्रेस, राजगीर-हावड़ा सवारी गाड़ी, जयनगर-हावड़ा सवारी गाड़ी ट्रेन भागलपुर-जमालपुर न होकर किऊल-झाझा-आसनसोल तक 24 जून से 25 जुलाई तक जाएगी।

बरौनी होकर चलने वाली ट्रेनें  14055/56 ब्रह्मपुत्र मेल, 15648/47 एक्सप्रेस 24 जून से 24 जुलाई तक भागलपुर-जमालपुर-किऊल होकर नहीं जाएगी। सभी ट्रेनें कटिहार-बरौनी होकर चलेंगी।

दशरथपुर से लौटेगी ट्रेन  73427/28/21/22/25/26 किऊल-जमालपुर सवारी गाड़ी 24 जून से दशरथपुर तक ही आएगी और जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button