जगदलपुर। चिट्ठी लेकर आने वाला डाकिया अब आपका चलता फिरता माइक्रो एटीएम बनने जा रहे हैं। अब आप घर बैठे ही अपने पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा कर एक लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं और जब चाहो बिना कोई शुल्क दिए रुपये निकाल सकते हैं। इस सुविधा के प्रारंभ होने से पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने वाले हजारों लोग बैंक वालों की मनमानी और खाते में कम राशि होने के कटने वाले भारी शुल्क से बचेंगे। यह सुविधा बस्तर संभाग से सभी जिलों में एक महीना के भीतर प्रारंभ होने वाली है।
संभाग में सात पोस्ट बैंक
भारत सरकार देश के रायपुर और रांची डाक परिमंडल में कैशलेस अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक प्रारंभ की है। अब पोस्ट बैंक की शाखाएं बस्तर संभाग के जगदलपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर,नारायणपुर और कोण्डागांव के प्रधान डाक घरों में एक महीने के भीतर प्रारंभ करने जा रही है। यहां कोई भी व्यक्ति पोस्ट बैंक में अपने आधार कार्ड के आधार पर मात्र दो सौ रुपये जमा कर खाता खुलवा सकता है। इसके लिए उन्हे पोस्ट ऑफिस आने की भी जरूरत नहीं हैं।
छोटे तबके को लाभ जगदलपुर स्थित प्रधान डाकघर के अधीक्षक उमाशंकर सिंह ने बताया कि छोटे तबके के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह सुविधा प्रारंभ की जा रही है। आपके घर चिट्ठी पहुंचाने वाले डाकिया को राशि देकर खाता खुलवाया जा सकता है। जब भी आप उससे राशि जमा करवाएंगे या राशि निकलवाएंगे। वह आपको बाकायदा रसीद देगा। कोई भी व्यक्ति एक लाख रूपए तक की राशि अपने खाते में जमा करवा सकता है और जब भी चाहेंगे बिना किसी शुल्क दिए कितनी भी राशि निकाल सकेंगे।
डाकियों को मोबाइल बताया गया कि पोस्ट बैंक के लिए शहरी क्षेत्र के पोस्टमेन और ग्रामीण क्षेत्र के सहायक डाक वितरक को बाकायदा मोबाइल दिया जा रहा है। इसके माध्यम से ही वे माइक्रो एटीएम की तरह सेवा देंगे। इसके लिए नई भर्ती की जा रही है वहीं उन्हे प्रशिक्षित भी किया जाएगा। डाक विभाग बेहतर नेटवर्क देने वाली कंपनी की सेवाएं लेगी। वह बीएसएनएल की सुविधा लेने बाध्य नहीं है।पोस्ट बैंक देगा कार्ड डाक विभाग पोस्ट बैंक के अपने सभी उपभोक्ताओं को डेविड कार्ड देगी जिससे वे किसी भी दुकान में खरीददारी कर सकेंगें। कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग प्रारंभ की है। इसके लिए भी उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह सुविधा जल्द ही प्रारंभ शुरू होने वाली है। संभाग के सभी प्रधान डाकघरों के इसके लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। बस इनके लोकार्पण का इंतजार है।