2019 में मोदी सरकार को सत्ता में नहीं देंगे लौटने : सोनिया गांधी
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में मौजूद राजनीति हलातों को लेकर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने भाजपा की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में दोबारा मोदी सरकार नहीं बनने देंगी। इसके साथ ही यूपीए अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी फिर से वापसी होगी और उनका मुख्य मुद्दा मोदी सरकार द्वारा किए गए वादे होंगे।
‘शाइनिंग इंडिया’ जैसा होगा अच्छे दिनों का हाल
सोनिया गांधी ने अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को याद करते हुए कहा कि अच्छे दिनों का हाल ‘शाइनिंग इंडिया’ जैसा होगा। अपने संबोधन में उन्होंने पूछा कि क्या भारत 26 मई, 2014 से पहले ब्लैक होल था? क्या भारत का विकास सिर्फ 4 साल पहले हुआ है? उन्होंने कहा कि क्या ऐसा कहना हमारे लोगों का अपमान नहीं है? यूपीए अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद उनकी चिंता खत्म हो गई है, राहुल अपनी जिम्मेदारी समझते हैं।
राजनीति हलातों पर जताई चिंता
यूपीए अध्यक्ष ने राजनीति हलातों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह आज एक अलग दौर से गुजर रही है।लोकतंत्र में खुली बहस की छूट होनी चाहिए लेकिन आज अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष विरोध की आवाजों को दबाने की कोशिश कर रहा है और संविधान के सिद्धांतों पर प्रहार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मैंने पूरी रामायण पढ़ दी है और अब आप पूछ रहे हैं कि सीता कौन थीं? उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से कार्यक्रमों में मिलती रहती हैं लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती हैं।
प्रियंका गांधी खुद लेंगी अपने फैसले
प्रियंका गांधी के राजनीति में आने को लेकर सोनिया ने कहा कि वह अपना फैसला खुद लेंगी। उन्होंने कहा कि मैं कभी नहीं चाहती थी कि राजीव गांधी राजनीति में आएं लेकिन उन्हें इंदिरा जी की हत्या के बाद इसमें आना पड़ा। मैं खुद में राजनीति में नहीं आना चाहती थी लेकिन जब मैंने पार्टी ज्वाइन की उस समय पार्टी मुश्किल में थी और मुझे भी राजनीति में आना पड़ा।