National

CASH CRUNCH: सरकार का दावा, 86 फीसद एटीएम में पहुंची नकदी

 नई दिल्ली । नकदी संकट से जूझने में जुटी केंद्र सरकार ने गुरुवार को दावा किया है कि काफी हद तक इस संकट पर काबू पा लिया गया है। देश के 86 फीसद एटीएम में पर्याप्त नकदी होने का दावा करते हुए सरकार की तरफ से बताया गया है कि आरबीआइ के तमाम केंद्रों से बैंकों को 500 रुपये के ज्यादा से ज्यादा नोट पहुंचाने की व्यवस्था हो चुकी है। यही नहीं 200 रुपये के नए नोट भी अधिकांश एटीएम में डाले जा रहे हैं। उधर, देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ ने नकदी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए अपने लाखों पीओएस (प्वाइंट आफ सेल्स-दुकानों पर कार्ड स्वाइप करने वाली मशीन) से दो हजार रुपये तक की राशि बगैर किसी शुल्क दिए निकालने की सहूलियत दी है। एसबीआइ की तरफ से बताया गया है कि देश भर की विभिन्न दुकानों पर उनकी 4.78 लाख स्वाइप मशीन (पीओएस) लगे हुए हैं जिनका इस्तेमाल आम तौर पर ग्राहक भुगतान के लिए करते हैं। आरबीआइ पहले ही बैंकों को यह सुविधा दे चुका है कि वे चाहें तो पीओएस के जरिए भी सीमित मात्रा में नकदी देने की सुविधा अपने ग्राहकों को दे सकते हैं। अभी तक इस नियम का खास इस्तेमाल नहीं होता था लेकिन अब जबकि नकदी संकट उत्पन्न हुआ है तो एसबीआइ ने इसकी तरफ ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करवाया है। इसके तहत छोटे शहरों (टियर थ्री से टियर सिक्स श्रेणी वाले) में एक दिन में एक कार्डधारक 2000 रुपये की निकासी कर सकता है। जबकि मझोले व बड़े शहरों (टियर व व टू श्रेणी) में रोजाना पीओएस मशीन पर कार्ड स्वाइप कर एक हजार रुपये उक्त दुकान से ले सकते हैं। एसबीआइ की इस घोषणा का फायदा सभी बैंकों के ग्राहक उठा सकते हैं। एसबीआइ के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बताया है कि नकदी संकट दूर करने के लिए युद्धस्तर पर काम हो रहा है और शुक्रवार तक इस समस्या को बहुत हद तक पूरी तरह से समाधान निकल जाएगा। नकदी की अधिक किल्लत वाले बिहार व तेलंगाना में पर्याप्त नकदी का इंतजाम हो चुका है जो इन राज्यों के एटीएम में शुक्रवार तक पहुंच जाएगा। वित्त मंत्रालय के बैंकिंग विभाग ने गुरुवार को भी देश के तमाम राज्यों से स्थिति का जायजा लिया। एक अधिकारी ने बताया कि तकरीबन 86 फीसद एटीएम में नकदी पहुंच चुका है और जिन राज्यों में एटीएम के सामने लाइनें लगी थी वहां आसानी से निकासी हो रही है। बिहार की स्थिति अभी थोड़ी खराब है। वहां के 66 फीसद एटीएम के ही काम करने की बात सामने आई है। लेकिन बिहार के लिए 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इंतजाम किया गया है। यह राशि बिहार के एटीएम में शुक्रवार तक पहुंच जाएगा। पंजाब, हरियाणा, जम्मू व कश्मीर, महाराष्ट्र, उड़ीसा, तमिलनाडु व पूर्वोत्तर के राज्यों के 90 फीसद तक एटीएम सामान्य तौर पर काम कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में 70 फीसद से ज्यादा एटीएम के काम करने व वहां पर्याप्त राशि होने का दावा भी उक्त अधिकारी ने किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button