News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

जीआरडी में रहेगी 3 दिवसीय वार्षिक उत्सव अंतारया की धूम

देहरादून। राजधानी के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी,राजपुर रोड देहरादून में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव अंतारया-24 का आगाज 26 अप्रैल को होने जा रहा है। जहां पहले दिन 26 अप्रैल को कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं तकनीकि पर आधारित बनाए गए प्रोजेक्ट एवं मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी वहीं छात्र छात्राएं रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी प्रतिभा को भी प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान कॉलेज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन फेमस पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी….दिल ले गी कुड़ी गुजरात दी। …..लौंग दा लश्कारा……. कोका .. कुछ कुछ कहन्दा नि ….आदि अपने मशहूर गीतों के जरिए मौजूद दर्शेकों को थिरकने पर मजबूर कर देंगे।
वार्षिक उत्सव के आखिरी दिन 28 अप्रैल 2024 को कॉलेज से पास आउट हुए छात्र छात्राओं को उनके डिग्री एवं डिप्लोमा सर्टिफिकेट वितरित किये जायेंगे। अपनी प्रतिभा के बल पर आज देश विदेश में संस्थान एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं संस्थान के पास आउट हुए बिशिष्ट छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षा एवं उद्योग जगत के विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति, संस्थान के चेयरमैन राजा सिंह, वाइस चेयरमैन सरदार इंद्रजीत सिंह, डॉली ओबोरॉय, सरदार पर्वजीत सिंह ओबोरॉय, महानिदेशक डॉ पंकज चैधरी, कॉलेज के सभी निदेशकगण, विभाध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button