26 जनवरी को एक घंटे बंद रहेगा तिलक ब्रिज
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के लिहाज से तिलक ब्रिज को एक घंटे तीस मिनट के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। परेड पास करने के दौरान इस 90 मिनट के लिए तिलक ब्रिज पर ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा। इस लिहाज से ट्रेनें लेट होंगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह रुकावट सुबह 10:30 से 12 बजे दोपहर तक रहेगी। इस 90 मिनट के परेड के दौरान रेलवे का आवागमन पूरी तक बंद रहेगा। इस दौरान कई ट्रेनें या तो कैंसिल रहेंगी या कुछ देरी से चलेगी। इन सबके अलावा कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है। 26 जनवरी को 64423- 64430 गाजियाबाद – नई दिल्ली-गाजियाबाद इएमयू ट्रेन पूरी तरह कैंसिल रहेगी। दिल्ली स्टेशन से नई दिल्ली- गाजियाबाद ईएमयू ट्रेन के रूट को डायवर्ट कर चलाया जाएगा।
64012 शकूरबस्ती से नई दिल्ली होते हुए पलवल इएमयू को भी डायवर्ट कर पटेल नगर- नई दिल्ली सफदरगंज- हजरत निजामुद्दीन होते हुए पलवल के लिए चलाया जाएगा।वहीं अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 12313 सियालदाह- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी डायवर्ट करके चलाया जा सकता है। एक और राजधानी 22823 भुवनेश्वर- नई दिल्ली राजधानी ट्रेन को वाया दिल्ली डायवर्ट कर चलाया जाएगा।