दिल्ली

घर बैठे पता करें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए कैसे

नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जब से रोजाना संशोधन की शुरुआत हुई है हर कोई यह जानना चाहता है कि आज उसके शहर में इनके दाम क्या हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर से निकलने से पहले यह जानना चाहते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल की क्या कीमत है तो आप इसके लिए तीन प्रमुख तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेट्रोल और डीजल के रोजाना भाव जानने के लिए इस्तेमाल करें ये तीन तरीकें…

इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप को करें लोकेट: अपने नजदीकी इंडिन ऑयल पेट्रोल पंप पर पंप लोकेटर की मदद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में पता करें। आइओसीएल डॉट कॉम की वेबसाइट से पर जाकर इन्हें लोकेट किया जा सकता है। इसके अलावा पेट्रोल पंप लोकेट करने के साथ साथ आप इन पंप पर मिलने वाली विभिन्न सुविधाएं और सेवाओं के बारे में भी पता कर सकते हैं।

वेबसाइट से आप अपनी लोकेशन के हिसाब से, नेशनल हाइवे पर, राज्य में और डिस्ट्रिक्ट के आधार पर पेट्रोल पंप सर्च कर सकते हैं। यह वेबसाइट आपको मैप के जरिए पेट्रोल पंप बताएगी। यहां बस आपको एंटर ए लोकेशन में जाकर अपनी जगह डालनी है। इसके बाद उस एरिया में स्थित सभी पेट्रोल पंप की सूची आपके सामने आ जाएगी।

Fuel@IOC एप को इंस्टॉल करें: अपने स्मार्टफोन में Fuel@IOC एप को इंस्टॉल कर नजदीकी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप लोकेट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फ्यूल प्राइस को ट्रैक भी कर सकते हैं। इसके जरिए ग्राहकों को कई अन्य दिलचस्प फीचर्स भी मिलेंगे। यह एप गूगल प्ले और एप्पल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यहां आप अपनी शिकायत दर्ज कर उसे ट्रैक भी कर सकते हैं। अपने महीने के फ्यूल खरीद पर भी नजर रख सकते हैं।

एसएमएस के जरिए पता करें पेट्रोल और डीजल के दाम: अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए RSPDealer Code of Petrol Pump टाइप करके 92249 92249 पर एसएमएस भेज दें।उदाहरण के लिए दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम पता करने के लिए RSP 102072 टाइप करके भेज दें। इसी तरह अन्य शहरों के लिए डीलर कोड जानने के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें हर व्यक्तिगत पेट्रोल पंप का डीलर कोड प्रत्येक पेट्रोल पंप पर भी दिया होता है। एसएमएस के जरिए प्राप्त प्राइज डिटेल्स विशेष स्थान के ही होते हैं। साथ ही पेट्रोल और डीजल के दाम शहर, राज्य और सेल्स एरिया पर निर्भर करती है। साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे संशोधन किया जाता है। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी हासिल करने के लिए 1800 2333 555 इस टोल नंबर पर भी ग्राहक फोन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button