National

दिल्ली हिंसा का आरोपित जेल में जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया, तीन पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन

नई दिल्ली। कोरोना का संक्रमण दिल्ली पुलिस में भी फैल सकता है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पुलिस विभाग ने क्राइम ब्रांच के तीन पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेज दिया है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के मुताबिक गत दिनों क्राइम ब्रांच में तैनात उक्त तीनों पुलिसकर्मियों ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में उत्तर पूर्वी जिले से एक आरोपित को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया था। जेल में जांच के दौरान आरोपित में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसपर डॉक्टरों ने डीजी तिहाड़ के जरिए तुरंत दिल्ली पुलिस को सूचना दी। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तारी में शामिल तीनों पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन में भेज दिया। साथ ही उनके परिजनों को सेल्फ क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए। उधर आरोपित के परिजनों को भी पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन में भेज दिया है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपित किन लोगों के संपर्क में आया था ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके। बता दें कि फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोग जख्मी हुए थे। दंगे के कई आरोपितों के पुलिस गिरफ्तार भी कर चुकी है।

निजामुद्दीन क्षेत्र में तैनात 95 सफाईकर्मियों की जांच उधर, निजामुद्दीन क्षेत्र में तैनात 95 सफाईकर्मियों और जन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए निगम ने जांच शिविर लगाया। 59 सफाई सैनिक समेत सभी 95 कर्मचारियों की सघन जांच विशेषज्ञ डॉक्टर प्रसाद, डॉ. उमेश और डॉ. सरदाना के पैनल द्वारा की गई। जांच में यह पाया गया कि सभी कर्मचारी स्वस्थ हैं। डॉक्टरों द्वारा सभी कर्मचारियों को यह सलाह दी है कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सभी सफाई कर्मचारी और फील्ड कर्मचारी, जोकि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, उन्हें विशेष सुरक्षा उपकरण जैसे कि पीपीइ किट आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार को कस्तूरबा निकेतन, लाजपत नगर, बक्करवाला क्वारंटाइन सेंटर, कापसहेड़ा एक्सटेंशन और कालकाजी क्षेत्र में टैंकरों के द्वारा दवा का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button