News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

देश में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले, चार की मौत

देहरादून। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर चार कोरोना मरीजों की मौत हुई, जबकि 15 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 96493 हो गई है। अब तक 1668 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को 35 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में कुल 92554 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या अधिक होने से रिकवरी दर 95.92 प्रतिशत हो गई है। जबकि सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 4.41 प्रतिशत है। वर्तमान में 912 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
————————————————–
फ्रंट लाइन वर्करों को सोमवार से लगेगा कोरोना का टीका

देहरादून। प्रदेश में सोमवार से कोविड-19 ड्यूटी में तैनात फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। सभी जिलों में फ्रंट लाइन वर्करों को उनके विभागों के कार्यालय परिसर में टीका लगाने का इंतजाम किया गया है। केंद्र की ओर से 10 फरवरी तक फ्रंट लाइन वर्करों के टीकाकरण को पूरा करने को कहा गया है।
प्रदेश में पहले चरण में 87588 स्वास्थ्य कर्मियों में 74407 को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का 84.95 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है। वैक्सीन लगवाने से छूट गए 14.5 प्रतिशत हेल्थ वर्करों के लिए जिलों की ओर से अलग से दिना तय किए जाएंगे। आठ फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। पुलिस, राजस्व, पंचायतीराज, स्थायी निकायों के सफाईकर्मी, सेना व पैरामिलिट्री फोर्स के फ्रंट लाइन वर्करों को उनके ही विभागों के कार्यालय परिसर में टीका लगाया जाएगा। अब तक स्वास्थ्य विभाग ने 67 हजार से अधिक फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा तैयार किया है। राज्य कोविड कंट्रोल के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें बनाकर संबंधित विभागों में भेजी जाएगी। जहां पर फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button