एडीएम ने कोविड अस्पताल रुद्रपुर का निरीक्षण किया
रुद्रपुर। अपर जिलाधिकारी (प्रा) जगदीश चंद्र काण्डपाल ने कोविड अस्पताल रुद्रपुर के आई सी यू एवं जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से चर्चा की तथा मरीजों से पूछा कि उनको दवाईया, भोजन आदि समय पर मिल रही हैं या नहीं एवं चिकित्सकों द्वारा मरीजों को समय समय पर देखा जा रहा है कि नहीं।
उन्होंने अस्पताल के व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, जिस पर मरीजों ने सन्तोष जताते हुए कहा कि अस्पताल की सभी व्यवस्था दुरुस्त हैं, एवं उनकी देखभाल अच्छी तरह से की जा रही है। जिलाधिकारी ने मरीजों से वार्ता के दौरान कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरन्त अवगत कराएं। उन्होंने चिकित्सकों एवं अस्पताल के स्टॉफ को निर्देश दिए कि मरीजों की देखभाल बेहतर से बेहतर ढंग से की जाए ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस दौरान जिला जिलाधिकारी महोदया ने मरीजों एवं अस्पताल के स्टाफ को सकारात्मक रूप से प्रोत्साहित भी किया। इसके उपरांत प्रभारी सचिव डॉ पंकज पाण्डे ने भी वीडियो कॉल के माध्यम से मरीजों से वार्ता की, प्रभारी सचिव ने मरीजों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा जिस पर मरीजों ने सभी व्यस्थाओ पर संतोष प्रकट किया। और अस्पताल की सभी व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। प्रभारी सचिव ने बेहतर कार्य के लिए जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन की प्रशंसा की, एवं व्यवस्थाओं में और बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए। ताकि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में कार्य कर रहे समस्त स्टॉफ की भी प्रशंसा की।