जयंती पर याद किए गए वैज्ञानिक डा. विक्रम साराभाई
देहरादून। भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय महिला संयोजिका मधु जैन द्वारा डा. विक्रम साराभाई की 101वीं जयंती के शुभ अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय जैन मिलन के महामंत्री संगठन नरेश चंद जैन, राष्ट्रीय चेयरमैन मानवाधिकार सचिन जैन, क्षेत्रीय मंत्री डॉ संजीव जैन, स्कूल प्रबंधक ममलेश जैन रही। जिसमंे आनंद चैक स्थित श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नरेश चंद जैन ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि विक्रम अंबालाल साराभाई भारत के महान वैज्ञानिक थे, उन्हें भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का पितामह माना जाता है। उनके नाम को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम से अलग नहीं किया जा सकता। यह जग प्रसिद्ध है कि वह विक्रम साराभाई ही थे जिन्होंने अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भारत में अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में स्थान दिलाया। इसी क्रम में भारतीय जैन मिलन के केंद्रीय मानवाधिकार चेयरमैन सचिन जैन ने सभी को उनकी जयंती पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी।