Uttarakhand
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जनपद में रात्रि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियो के लिए की एक नई शुरूआत
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जनपद में रात्रि ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियो के लिए एक नई पहल की शुरूआत की है । उनके द्वारा रात्रि गस्त/ पिकेट व बैरियर डयूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियो के लिए रात्रि 02:00 बजे के बाद चाय व बिस्कुट की व्यवस्था करने हेतू प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को निर्देशित किया गया है, इसके लिए सम्पूर्ण जनपद को चेकिंग के लिहाज से 04 जोनो मे विभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियो को चाय वितरण कि जिम्मेदारी रात्रि गस्त व पिकेट चैकिंग हेतू नियुक्त किये गये जोनल अधिकारी को सौंपी गयी है । रात्रि जोनल अधिकारी ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक पुलिस कर्मी तक चाय की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये अनुपालन से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे। रात्रि के समय जवानों को चाय वितरित करने का उद्देश्य बढ़ती सर्दी से उन्हें कुछ हद तक राहत दिलाना तथा ड्यूटी के दौरान सजग रखना है।