Uttarakhand
उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक सांकेतिक धरना उपवास किया

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय किसान कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों व शहरों वह ब्लॉकों में कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं उत्तराखंड कांग्रेश प्रभारी अनुग्रह सिंह व अन्य नेताओं पर भाजपा सरकार के इशारे पर दर्ज मुकदमे के विरोध में सांकेतिक धरना उपवास सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक किया गया इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस किसान कांग्रेस कमेटी से जुड़े कार्यकर्ता गण किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी जी के नेतृत्व में कैंप कार्यालय गोल्डी मार्केट चकराता रोड देहरादून में सांकेतिक धरने पर बैठे उपवास किया। इसी क्रम में प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी ने कहा की जिस तरह देश भर में अराजकता का माहौल है वह देखने लायक है हम स्वतंत्र भारत देश के स्वतंत्र नागरिक कहलाते हैं वही कोई जानकारी मांगने पर मुकदमा कर रहे हैं के कांग्रेसी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी एवं उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी मान्य अनुग्रह सिंह जी के एवं अन्य नेताओं के ऊपर मुकदमे दर्ज हुए हैं वह मात्र राजनीतिक द्वेष भावना से प्रेरित है और एक गलत कृतज्ञ है जिसके हम उत्तराखंड प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से घोर निंदा करते हैं और श्रीमती सोनिया गांधी जी पर व अन्य पर दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस लिए जाने की मांग करते हैं।
सुशील राठी ने आगे कहा कि देश में देश की जनता त्रस्त है और केंद्र में तानाशाही वाली चल रही मोदी सरकार हिटलर साई के तहत चलाई जा रही है देश में आज किसी को कुछ पूछने का भी अधिकार नहीं है राठी ने आगे कहा कि पीएम केयर फंड का हिसाब केंद्र सरकार को देना होगा हमारी मांग है कि पीएम के फंड का हिसाब सार्वजनिक किया जाए और दर्ज मुकदमों को जनहित में वापस लिया जाए इस अवसर पर मुख्य रूप से धरना देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी विकास चौहान एवं प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक भंडारी एवं प्रदेश सचिव सुरेश पटेल एवं प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री राकेश शर्मा एवं महानगर कार्यकारी अध्यक्ष उमेश कुमार एवं सोशल मीडिया प्रवक्ता गुलफाम खान एवं महानगर महामंत्री ओमप्रकाश एवं गढ़वाल मंडल महासचिव आलोक मेहता एवं महानगर आईटी सेल के अध्यक्ष वैभव शंखधर एवं महानगर महामंत्री अनुज कुमार अनु एवं महानगर सचिव विशाल चौहान आदि अन्य मौजूद रहे।




Excellent post. I was checking continuously this blog and I am inspired! Very helpful information particularly the last part 🙂 I handle such information much. I was seeking this certain information for a very lengthy time. Thank you and good luck.