उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उत्तराखण्ड के सभी वर्गो के लोगों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही :-करन माहरा
देहरादूनः- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने समस्त उत्तराखण्डवासियों को राज्य स्थापना दिवस पर बधाई एवं अनेकानेेक शुभकामनायें दी हैें। उन्होंने कहा कि मैं उन महान राज्य आन्दोलनकारियों को नमन करता हॅू। जिन्होंने अपना भविष्य राज्यवासियों के वर्तमान के लिए बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में उत्तराखण्ड के सभी वर्गो के लोगों की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राज्य निर्माण आन्दोलन के दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड आन्दोलन को तन, मन, धन से पल्लवित और पोषित करने का काम किया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन के दौरान देशभर में जहां भी यहां के निवासी रहते हैं उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की थी इसलिए उत्तराखण्ड निर्माण में उनके योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता है।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि 9 नवम्बर 2023 को उत्तराखण्ड 23 वर्ष की अवस्था पूर्ण कर रहा है। इन 23 वर्षाें मंे उत्तराखण्ड राज्य ने अनेक उतार-चढ़ाव देखे हैं। आज भी उत्तराखण्ड के सामने अनेकानेक चुनौतियां है, विशेषकर महिलाओं एवं युवा पीढ़ी का भविष्य उत्तराखण्ड में सुरक्षित रहे उनके सिर का बोझ कम हो और चेहरों पर मुस्कान आये, इस हेतु अभी बहुत कुछ करना बाकी है। उन्होेंने कहा कि राज्य निर्माण के उपरान्त राज्य की भाजपा सरकार ने राज्य की स्थायी राजधानी के मुद्दे को लटकाने का काम किया है जिसके कारण आज तक राज्य की स्थायी राजधानी का निर्माण नहीं हो पाया है। केन्द्र व राज्य में सत्तासीन होने के उपरान्त भी भाजपानीत सरकारें राज्य के ज्वलंत मुद्दों सहित स्थायी राजधानी के मामले में जनता को गुमराह कर रही हैं।