राज्य स्तरीय पंचायत संसाधन केन्द्र के निर्मित भवन का उद्घाटन

देहरादून। निदेशालय पंचायतीराज परिसर अन्तर्गत राज्य स्तरीय पंचायत संसाधन केन्द्र (ैच्त्ब्) के निर्मित भवन में पूर्व न्यायमूर्ति बी०एस० वर्मा एवं नितेश झा (आई०ए०एस०), सचिव, पंचायतीराज एवं पेयजल विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा ष्समर्पित आयोगष् के कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही सचिव, पंचायतीराज एवं पेयजल विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा जल जीवन मिशन के ष्विस्तारित कार्यालयष् का भी उद्घाटन किया गया। चूँकि जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली सारी योजनाओं को पूर्ण होने के उपरान्त, पंचायतों को हस्तान्तरित किया जाना है, अतः इसे निदेशालय पंचायतीराज में स्थापित किया जाना प्रासंगिक हो जाता है।
इस अवसर पर ईवा आशीष श्रीवास्तव (आई०ए०एस०) मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन, बंशीधर तिवारी (आई०ए०एस०), निदेशक, पंचायतीराज, ओमकार सिंह, अपर सचिव पंचायतीराज, राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, पंचायतीराज एवं जल जीवन मिशन तथा पंचायतीराज विभाग के अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे। वहीं प्रदेश में पंचायत चुनाव ध् शहरी निकाय चुनावों के मद्देनजर राज्यान्तर्गत प्रत्येक स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के पिछड़ेपन की प्रकृति और निहितार्थ की सम सामयिक कठोर अनुभवजन्य जांच हेतु बी०एस० वर्मा, पूर्व न्यायमूर्ति उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल की अध्यक्षता में समर्पित आयोग का गठन किया गया।