ऊर्जा प्रदेश कहे जाने वाले उत्तराखंड की जनता का मूर्ख बना रहा यूपीसीएलः रविंद्र सिंह आनंद
-बिजली-पानी के मुद्दे पर जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः आप
-एक माह की मीटर रीडिंग ना लेकर विभाग द्वारा 2 माह की रीडिंग इकट्ठी कर अधिक रेट वसूले जा रहे
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने एक बयान जारी कर उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड पर हमला बोला उन्होंने कहा की यूपीसीएल उत्तराखंड की भोली-भाली जनता का मूर्ख बना रही है उन्होंने स्पष्ट किया की वर्तमान यूनिट दर जोकि- 0 से 100 यूनिट घ्2 80 पैसे है, 101 से 200 मिनट तक घ्4 है ,201 से 400 यूनिट तक घ्5 50 पैसे है। 400 यूनिट से ऊपर 6 रुपए 25 पैसे है। तो फिर यूपीसीएल द्वारा प्रतिमाह बिल क्यों नहीं दिया जाता क्यों 2 महीने का बिल ही इकट्ठा किया जाता है क्या इसके पीछे यह कारण है कि जिससे यूनिट अधिक बढ़ जाए और यूनिट दर अधिक वसूली जाए उन्होंने कहा यह बहुत हैरानी वाली बात है की यूपीसीएल द्वारा उत्तराखंड की जनता को ठगा जा रहा है।
उन्होंने कहा यह तो वही बात हुई की अंधेर नगरी का चैपट राजा उन्होंने आरोप लगाया कि यूपीसीएल द्वारा अंधेर नगरी मचा रखी है और यदि कोई उपभोक्ता आवाज उठाता है तो उसको डराया धमकाया जाता है और कनेक्शन काट देने की धमकी दी जाती है बिजली का कोई अन्य विकल्प ना होने के कारण उपभोक्ता भी चुप हो जाता है लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वह इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेंगे और जनता की आवाज को उठाएंगे उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा की यूपीसीएल का गुणा भाग उनकी समझ से बाहर है कि जब 1 महीने के बिल का प्रावधान है तो प्रतिमाह यूनिट की रीडिंग लेकर बिल क्यों नहीं बनाया जा रहा क्यों 2 महीने का बिल इकट्ठा् किया जा रहा है इस पर अब आम आदमी पार्टी चुप बैठने वाली नहीं है उन्होंने कहा यदि आवश्यकता पड़ी तो वह यूपीसीएल के अधिकारियों का घेराव करेंगे। उन्होंने मांग की की यूपीसीएल प्रतिमाह मीटर की रीडिंग ले और उसी हिसाब से बिल बनाए उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते और करोना काल के चलते लोगों के काम धंधे ठप हो चुके हैं और और आम जनता इस वक्त त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है तो ऐसे में बिजली विभाग द्वारा अपनी घपलाबाजी सुधारते हुए प्रतिमाह बिल बनाने का निर्णय ले।




I loved as much as you will receive carried out right here.
The sketch is attractive, your authored subject matter stylish.
nonetheless, you command get got an edginess over
that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly
again as exactly the same nearly very often inside case you shield
this increase.
I read this article fully regarding the comparison of most recent and preceding technologies, it’s remarkable
article.
This website was… how do I say it? Relevant!!
Finally I have found something that helped me.
Many thanks!
Hi there i am kavin, its my first time to commenting anywhere, when i read
this article i thought i could also make comment due to this sensible paragraph.
Very energetic post, I enjoyed that bit. Will there be a part 2?
Программатор для чип-тюнинга Lada Vesta SW Cross 2023 — улучшает дсканер и программатор автонамику.