कम्पास इंस्टीट्यूट के दो छात्रों का राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज की मेरिट सूची में हुआ चयन
देहरादून। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून ने जनवरी 2022 से शुरू होने वाले सत्र के लिए चयनित उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम घोषित किए इसके लिए लिखित परीक्षा अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी (मूल रूप से जून 2021 में निर्धारित, महामारी के कारण परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाया गया।)। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट हुआ और चयनित उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम घोषित किए।
कम्पास देहरादून इंस्टियूट के दो छात्रों का राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून के भारतीय मेरिट सूची में अंतिम चयन हुआ है। कौस्तव बौंठियाल, रोल नंबर 152, फाइनल स्कोर 310, फाइनल सिलेक्शन उत्तराखंड से। रणवीर सिंह महल, रोल नंबर 2, फाइनल स्कोररू 299, हिमाचल प्रदेश से फाइनल सिलेक्शन। कौस्तव ऋषिकेश के रहने वाले है तथा डीएसबी इंटरनेशनल स्कूल ऋषिकेश के छात्र हैं। उसकी सफलता के पीछे उसकी माँ है, जो एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। उनके पिता एयरफोर्स से सेवानिवृत्त जूनियर अधिकारी हैं। डीपीएस यमुना नगर के छात्र रणवीर ने अपने अंतिम प्रयास में प्रवेश हासिल किया। वह ऐसे पारिवारिक पृष्ठभूमि से आते हैं जिनके कई लोगो ने भारीय सेना की सेवा की है। उनकी माँ, एक गृहिणी हैं। कम्पास देहरादून के अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन कारण इन छात्रों का अधिकांश अध्ययन ऑनलाइन किया गया था। केवल साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को देहरादून बुलाया गया था। आरआईएमसी के लिए आगामी परीक्षा 4 जून 2022 को निर्धारित है और अगली परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी। इन परीक्षाओं की तैयारी अब कम्पास देहरादून द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन भी प्रदान की जा रही है। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून प्रत्येक राज्य से विशिष्ट संख्या वाले देश भर में केवल 25 छात्रों को एडमिशन देता है। कक्षा 8 के लिए एडमिशन साल में दो बार होता है। यह देश की 100 साल पुरानी संस्था है जिसने मार्च 2022 में 100 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। छात्राएं भी अब दिसंबर 2021 से राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून में आवेदन कर सकती हैं।