News UpdateUttarakhand
खनन सामग्री की ओवर लोडिंग में दो डंपर सीज
विकासनगर। जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के तहत विकासनगर तहसील प्रशासन लगातार अवैध खनन और खनन सामग्री की चोरी के खिलाफ अभियान चला रहा है। तहसील प्रशासन ने खनन सामग्री की ओवर लोडिंग में दो डंपर सीज कर जुर्माने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार के निर्देश पर अवैध खनन और उपखनिज की ओवर लोडिंग के खिलाफ प्रशासन की टीम कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को अवैध खनन चोरी की शिकायत पर तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ के नेतृत्व में राजस्व और खनन विभाग की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान दो डंपर में निर्धारित मात्रा से अधिक खनन सामग्री पायी गयी। जिनका नाप तोल करने पर निर्धारित मात्रा से तीन गुना अधिक खनन सामग्री पायी गयी। इस पर तहसीलदार रांगड़ ने दोनों डंपर सीज कर दोनों वाहनों के खिलाफ अर्थदंड की कार्रवाई शुरू कर दी है।