पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगार मंच ने किया सीएम आवास कूच
देहरादून। पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर देवभूमि बेरोजगार मंच के बैनर तले सैकड़ों बेरोजगारों ने सीएम आवास कूच किया। प्रदर्शनकारियों ने परेड ग्राउंड से नंगे पांव पैदल मार्च निकाला और सरकार से पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग की। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास कूच कर रहे बेरोजगारों को पुलिस ने न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इससे गुस्साए प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल का कहना है कि सरकार ने पुलिस भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी है. लेकिन बीते कई सालों से भर्ती की आस लगाए बैठे बेरोजगारों को आयु सीमा में कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आयु सीमा नहीं बढ़ाने से हजारों बेरोजगार नाराज हैं। बेरोजगारों का कहना है कि एक जनवरी को इस भर्ती को पूरे 8 साल हो गए हैं और 8 साल बाद विज्ञप्ति जारी हुई है। ऐसे में भर्ती नहीं आने से हजारों बेरोजगारों की आयु सीमा पार हो चुकी है। .प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने भले ही विज्ञप्ति जारी कर दी है। लेकिन उम्र सीमा बढ़ाने की मांग को अनसुना किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने सरकार से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए 18 से 28 वर्ष और दारोगा भर्ती के लिए उम्र सीमा 28 वर्ष किए जाने की मांग की है।