News UpdateUttarakhand

तेज रफ्तार टैªक्टर की चपेट में आए तीन युवक,एक की मौत, दो घायल

हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को तीन युवक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा ओसपुर गांव मार्ग पर हुआ। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ओसपुर-इस्माइलपुर मार्ग तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही मोटर साइकिल को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटें आई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है।
मृतक की शिनाख्त दरगाहपुर गांव निवासी फैयाज के रूप में हुई है, जो अपने दो रिश्तेदारों (बहनोई) के साथ किसी कार्य से बाइक पर लौट रहा था। तीनों मोटर साइकिल से ओसपुर की ओर से इस्माइलपुर मार्ग पर बढ़े, तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक को जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। फैयाज की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ मौजूद दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से ट्रैक्टर चालक की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button