इरफान खान को है ‘न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर”

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। इस बीमारी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब इरफान ने खुद ट्वीट कर इस बीमारी के बारे में बताया है, उन्होंने पोस्ट किया है, ” मुंझे न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नाम की बीमारी हो गई है, जिसके उपचार के लिए मैं विदेश जा रहा हैं। मेरे सभी से यही अनुरोध है कि वे मेरे लिए प्रार्थना करते रहें। ” इरफान खान को जो बीमारी है वह बहुत ही रेयर है। आंकड़ों की मानें तो उनको जो बीमारी है वो एक लाख में सिर्फ पांच लोगों को ही हो सकती है।
उनके जुड़े एक सूत्र ने यह भी बताया कि हो सकता है कि इरफान को 60 दिनों के लिए विदेश में रहना पड़े। उन्हें सर्जरी भी करवानी पड़े। लंबे समय वहां गुजारने के लिए वो रेंट पर एक अर्पाटमेंट भी खरीद सकते हैं।
बता दें कि इरफान खान ने सोमवार को ट्विटर पर जानकारी दी कि वह ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। इरफान ने लिखा कि हफ्तेभर में उनके पास इस बीमारी के संबंध में जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद वह जानकारी साझा करेंगे। खबर सुनते ही उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ करने लगे।
इरफान ने अपने ट्वीट की शुरुआत मार्ग्रेट मिचेल की एक लाइन से की। उन्होंने लिखा- जिंदगी पर इस बात का कभी आरोप नहीं लगाया जा सकता है कि इसने हमें वह नहीं दिया जिसकी हम इससे इससे उम्मीद की थी। इरफान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा- अप्रत्याशित चीजें हमें आगे बढ़ना सिखाती हैं, जिंदगी के पिछले कुछ दिन इसी बारे में रहे हैं। जब मुझे पता चला कि मुझे न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर है, जिसे कुबूल करना अब तक मेरे लिए एक मुश्किल काम रहा है। लेकिन मेरे भीतर उम्मीद की किरण जगाई है मेरे आस पास मौजूद लोगों के प्यार ने और उस प्यार ने जिसे मैंने खुद के भीतर पाया है।
उस बीमारी के संबंध में उन्हें कहना है कि न्यूरो का ताल्लुक हमेशा मस्तिष्क से नहीं होता है और गूगल करना शोध का सबसे आसान तरीका है। इरफान ने कहा उन्हें उम्मीद है कि वह और कहानियों के साथ वापस लौटेंगे।
क्या है न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर?
बता दें कि न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर को न्यूरोरेन्ड्रोक्राइन कार्सिनोमा कहा जाता है। यह फेफड़े और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट सहित शरीर के किसी भी स्थान पर हो सकता है। नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( एम्स) के सर्जरी, ( आंकोलॉजी) विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार ने न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर को कैंसर का दुर्लभ प्रकार बताया। कुमार ने कहा अगर बीमारी का जल्द पता चल जाता है तो इसका इलाज संभव है।