Uttarakhand
एस0एस0पी0 के निर्देश पर जहरखुरानी की घटनाओं पर रोकथाम बांटकर गाड़ियों में चिपकाए गए
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जहरखुरानी की घटनाओं पर रोकथाम लगाने हेतु लोगों को जागरूकता संबंधी प्रचार प्रसार करने हेतु आदेशित किया गया था जिसपर पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में चौकी प्रभारी बस अड्डा ऋषिकेश द्वारा आज दिनांक 6 जनवरी 2021 को बस स्टैंड ऋषिकेश में ऋषिकेश से आने जाने वाली सभी बसों में एवं बस स्टैंड पर बने प्रतिक्षालय तथा बस स्टैंड पर मुख्य मुख्य स्थानों पर जहां पर यात्रियों का आवागमन अधिक रहता है वहां जहरखुरानीओं से सावधानियां से संबंधित निर्देशो के पम्पलेटो को चिपकाया गया जहर खुरानी किस किस प्रकार से यात्रियों के साथ खाने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके साथ घटना को अंजाम दे देते हैं उक्त संबंध में सभी बसों के कंडक्टर एवं ड्राइवरों को निर्देश दिया गया कि वह जब बस गंतव्य स्थान के लिए चलती है तो चलने से पहले सभी यात्रियों को जहरखुरानी यों से संबंधित पंपलेट पर लगे दिशानिर्देशों को पढ़कर भली-भांति उन्हें उनसे बचने के लिए अवगत कराएंगे जिससे कि बस में कोई भी घटना ना हो पाए।