युवा कल्याण की गतिविधियों की योजनाओं को चलाने को एस.ओ.पी बनायेः डीएम
देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र देहरादून की जिला युवा कार्यक्रम समिति की बैठक वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने नेहरू युवा कल्याण समन्वयक को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री जी की आत्मनिर्भर भारत के सन्देश की परिकल्पना को साकार करने के कार्यक्रमों के तहत् युवाओं के कौशल विकास एवं बुनियादी सुविधाओं का लाभ पंहुचाएं तथा युवा कल्याण की गतिविधियों की योजनाओं को चलाने हेतु एस.ओ.पी बनायें। इसके अतिरिक्त जल जीवन मिशन के तहत् युवाओं की भागीदारी बढ़ाये जाने पर बल दिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत विभागीय योजनाओं से युवाओं को लाभान्वित करने के निर्देश उद्योग, समाज कल्याण, खेल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने नेहरू युवा केन्द्र की वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार गतिविधियों के क्रियान्वयन से पूर्व कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सीमित प्रतिभागियोें के साथ गतिविधियों का आयोजन करने तथा उपस्थित समस्त विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को गुणवत्ता युक्त सम्पादित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला युवा समन्वयक एम. टोलिया द्वारा जिलाधिकारी को नेहरू युवा केन्द्र देहरादून की वर्ष 2020-21 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में स्कील एवं मैपिंग, कोविड-19 अभियान, आपदा जोखिम, फिट इण्डिया, डिजिटल, कैरियर कांउसिलिंग, कला संस्कृति संवर्धन, जल जागरूकता, युवा सम्मेलन, युवा क्लब एवं नशामुक्त भारत अभियान के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगांई, अति चिकित्साधिकारी डाॅ दिनेश चैहान, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र शिखर सक्सेना, समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय, नोडल अधिकारी एन.एसएस डी.आर. रवि, नोडल अधिकारी एनसीसी एस.सी जगुड़ी, पंचायतीराज अधिकारी एम.जफर खान सहित सम्बन्धित अधिकारीध्कार्मिक उपस्थित थे।