सोशल डिस्टेंसिंग व कुछ नियमों का पालन करके हम करोना से बच सकते हैंः-डा0 राकेश खण्डूरी
देहरादून। आज एस0डी0 न्यूज के संवाददाता स्किन के जाने माने डा0 राकेश खण्डूरी जी के क्लिनिक पर जानकारी लेने गये चूंकि देश में करोना फैला हुआ है और ऊपर से अब बरसात का मौसम भी लगभग शुरू हो गया है ऐसे में फोड़े फूंसी, फंगस इत्यादि स्किन से जुड़ी बिमारियां पैदा होने का खतरा भी बढ़ गया है। डा0 राकेश खण्डूरी जी ने बताया कि बरसात के मौसम में जो स्किन की बिमारियां होती हैं वो तो हैं ही इसके अलावा जो लोग करोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो गये और लापरवाही के चलते फिर से इन्फेक्टेड हो गये उनमें में स्किन से सम्बन्धित कई तरह की बिमारियां उत्पन्न हो जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जनरली स्किन की ज्यादतर बिमारियां शरीर के पसीना रूकने या रेग्यूलर न नहाने के कारण होती हैं या फिर शरीर के पसीना रूकने वाले पार्ट में होने की सभावना रहती है इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को रोज नहाना चाहिये और धूप में चलने से बच.ना चाहिये इसके साथ ही उन्होंने करोना से बचाव के भी उपाय बताये और सोशल डिस्टेस्टिंग बनाये रखने पर जोर दिया। अधिक जानकारी के लिये नीचे वीडियों पर क्लिक करेंः-