Uttarakhand
सेलाकुई क्षेत्र से पांच माह पूर्व अपहृत किशोरी बिजनौर से बरामद
देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस ने सेलाकुई क्षेत्र से पांच माह पूर्व अपहृत किशोरी को बिजनौर यूपी से बरामद किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित इससे पहले भी इसी नाबालिग के अपहरण में जेल की हवा खा चुका है। 21 मई को एक महिला ने सेलाकुई चैकी में तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण करके ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश की, लेकिन किशोरी व अपहरण आरोपित का कुछ सुराग नहीं लग पाया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस आदि माध्यमों से किशोरी की लोकेशन ट्रैस करने की कोशिश की, पुलिस को अपहरण आरोपित के बिजनौर में होने का पता चला। इस पर सेलाकुई चैकी इंचार्ज नरेंद्र पुरी सिपाही बृजलाल, वर्षा नौटियाल व तेजपाल के साथ बिजनौर पहुंचे और आरोपित देवेंद्र पुत्र सुल्तान निवासी लखपत नगर थाना कोतवाली शहर बिजनौर यूपी को गिरफ्तार उसके कब्जे से अपहृत किशोरी को मुक्त कराया। थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। न्यायालय ने अपहृत किशोरी को नारी निकेतन भेजा है। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार आरोपित देवेंद्र पूर्व में भी इसी नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में जेल जा चुका है।