Uttarakhand

स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए युवा समाज सेवी पवन दूबे ने की सभी से अपील

देहरादून, साल 2020 में पूरी दुनिया को जिस तरह वैश्विक महामारी कोविड 19 ने प्रभावित किया था उसकी मार से अभी तक कोई देश उबर नहीं पाया है। जब समूचे विश्व में नोबल कोरोना वायरस से बचाव के लिए इलाज खोजा जा रहा था तो पूरे विश्व की नजर भारत देश की तरफ थी और देश के वैज्ञानिकों ने दुनिया को दो स्वदेशी वैक्सीन का सफल परिक्षण कर संजीवनी के रूप में दिया भी। जब कोरोना काल के कारण देश भर में महीनों तक लाॅकडाउन लगा था तो बहुत से लोगों ने अपनी परवाह न करते हुए जनसेवा करने को प्राथमिकता दी ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। उन्हीं में से एक नाम प्रदेश के युवा समाज सेवी पवन दूबे का भी है। पवन दूबे ने लाॅकडाउन के दौरान दिल्ली में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाने का काम किया, बाहर से आए लोग जो प्रदेश में फंस गये थे उनको उनके घर भेजने की व्यवस्था की, इसके साथ ही जिला प्रशासन एवं महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा कम्पनी के सहयोग से जरूरतमंद लोगों तक राशन आदि पहुंचाने का कार्य किया था। पवन ने जब गोरखपुर के एक परिवार को जो‌ उत्तराखण्ड में फंसा था वापस उनको गोरखपुर भिजवाया तो उनके नि:स्वार्थ सेवाभाव को देखते हुए गोरखपुर सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने उन्हें कोरोना योद्धा सेवा सम्मान से सम्मानित कर उत्साहवर्धन भी किया था। वर्तमान में पुन: कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है जिससे भविष्य की परिस्थितियों को आंकते हुए पवन ने कोरोना से लड़ने और जीतने में भारत सरकार के साथ कदम मिलाकर जनसेवा को पुन: फ्रन्ट लाईन वर्कर के रूप में उपस्थित रहने हेतु स्वदेशी वैक्सीन का पहला डोज सोमवार को ले लिया है, पवन को अगला डोज 28 दिन बाद लगाया जाएगा। पवन ने वैक्सीन का डोज रुद्रपुर स्थित नवनिर्मित पण्डित राम सुमेर शुक्ला स्मृति राजकीय मेडिकल काॅलेज में जाकर लगवाया साथ ही सभी से अपील की वह भी अपने आधार कार्ड के साथ वहाँ जाकर स्वदेशी वैक्सीन जरूर लगवाएं और स्वयं के साथ परिवार व मित्रों को भी कोरोना के खतरे से सुरक्षित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button