प्रदेश कंाग्रेस का दिनांक 9 एवं 10 अक्टूबर, 2021 को दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार में होगा आयोजित
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पंाच वरिष्ठ कार्यकर्ता करेंगे प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग:- विजय सारस्वत
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर दिनांक 9 एवं 10 अक्टूबर, 2021 को हरिद्वार स्थित होटल पेरिवाल में आयोजित किया गया है जिसमें राज्यभर की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 5 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्ष कमेटी के अध्यक्ष विजय सारस्वत ने बताया कि हरिद्वार के होटल पेरिवाल में कंाग्रेस पार्टी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है जिसमें पार्टी द्वारा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से 5-5 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा जो विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर 2-2 बूथ ऐजेंटों को प्रशिक्षित करने के प्रत्येक बूथ पर 11 सदस्यों को प्रशिक्षित कर बूथ कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
विजय सारस्वत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जायेगा जो नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के साथ ही फर्जी वोटर का नाम हटवाने में भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजे गये ट्रेनरों के माध्यम से प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहेंगे।