पाकिस्तानी आतंकियों के लिये मिर्ची बम और गन को प्रगति मैदान में चल रहे सिक्योरिटी एक्सपो में प्रदर्शित किया गया
नई दिल्ली । आतंकवादियों को पकड़ने के लिए गोला-बारुद की ही जरूरत नहीं है। बल्कि पाकिस्तान के आतंकवादियों को तो महज मिर्ची से ही पकड़ा जा सकता है और यह कमाल भारतीय सेना ने कर के भी दिखाया है। वर्ष 2015 में कश्मीर की एक गुफा से पाकिस्तान के खूंखार आतंकी को मिर्ची बम से ही पकड़ा गया था।
डीआरडीओ ने किया विकसित मिर्ची बम का इस्तेमाल घाटी में पत्थरबाजों के खिलाफ व अन्य राज्यों में आतंकियों के खिलाफ समय-समय होता है। प्रगति मैदान में चल रहे सिक्योरिटी एक्सपो में मिर्ची बम और गन को भी प्रदर्शित किया गया है, जो लोगों के आकर्षण के केंद्र में है। खास बात कि इसे डीआरडीओ ने विकसित किया है।
नेवी भी करती है इस्तेमाल कोबरा नाम से ये उत्पाद महिलाओं की सुरक्षा में भी काफी काम आ रहे हैं। इस बारे में स्टॉल पर मौजूद संजय गुले ने बताया कि मिर्ची बम और मिर्ची गन कई राज्यों की पुलिस और इंडियन नेवी भी कर रही है। इसके नतीजे अच्छे हैं क्योंकि इससे कोई घायल नहीं होता, बल्कि उसकी आंखों में असहनीय पीड़ा होती है।
आग बुझाए बम कहीं आग लग जाए और उसे बुझाने का कोई उपाय कारगर न हो तो एक ऐसा बम है जो धमाका करने की जगह आग को बुझाने के काम आएगा। 1.3 किलो के यह बम आग के स्पर्श में आने के बाद फटता है और इसमें से ऐसा धुआं निकलता है जो तुरंत आग को बुझा देता है। यह पर्यावरण हितैषी है।
जीवन बचाना बता रही एनडीआरएफ राष्ट्रीय आपदा नियंत्रण बल (एनडीआरएफ) के स्टॉल पर आगंतुकों के साथ ही वहां लगे अन्य स्टॉल के कर्मचारियों को लोगों का जीवन बचाने की सीख दे रही है। सिम्युलेटर पर बताया जा रहा है कि कैसे हार्ट अटैक आने पर लोगों की सांस वापस ला सकते हैं। इसी तरह चोटिल लोगों की किस तरह मदद करें कि उनका खून बहना बंद हो।