News UpdateUttarakhand
डीएम ने किया रोटी बैंक का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लिया
अल्मोड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए लाॅकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक जरूरतमंद व असहाय लोगों के लिए बहुत फायदामंद साबित हो रहा है जिसमें अनेक जरूरतमंदों का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री लक्ष्मी भण्डार हुक्का क्लब में संचालित रोटी बैंक का निरीक्षण आज जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा किया गया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रोटी बैंक में कार्य कर रहे वालेंटियर्स का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही यह रोटी बैंक लोगों को भोजन मुहैया करवाने में काफी मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि रोटी बैंक माध्यम से शेल्टर होम में भी लोगों भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। रोटी बैंक में आज 2100 भोजन पैकट विभिन्न जरूरतमंदों को वितरित किया गया।
इस दौरान कोरोना वायरस हेतु मदद के लिए विभिन्न लोगों द्वारा जिला अधिकारी को आर्थिक सहायता के चैक सांैपे गये। पाण्डेखोला निवासी 12 वर्षीय वैष्णवी उप्रेती ने अपने गुल्लक से जमा रू 10,000 (दस हजार रूपये) की नकद धनराशि जिला अधिकारी को मदद हेतु सांैपी। जिला अधिकारी ने इस छोटी बच्ची का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि इतनी छोटी उम्र में इस तरह के कार्य हेतु सहायता राशि देना अपने आप में सराहनीय है। वहीं शारदा पब्लिक स्कूल द्वारा 51000 (इकावन हजार रूपये)रूपये का चैक आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया। राजकीय शिक्षक संघ,अल्मोड़ा द्वारा रोटी बैंक हेतु रू 35000 (पैतीस हजार ) रूपये का सामान दिया गया जिसमें चावल, आलू, तेल, मसाले, प्याज आदि शामिल है। इसके अलावा त्रिलोक सिंह बगड़वाल द्वारा 5000 हजार रूपये का चैक जिलाधिकारी को आर्थिक सहायता के रूप में सौंपा गया। जिलाधिकारी ने सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।