News UpdateUttarakhand

19 लाख की चोरी  के माल के साथ नगर निगम कर्मचारी सहित दो गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने चोरी के 19 लाख के माल के साथ नगर निगम कर्मचारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 फरवरी 25 को अक्षय कपिल निवासी इंदिरानगर वसंत विहार द्वारा थाना बसंतविहार पर प्रार्थना पत्र दिया कि वह 21 फरवरी 2025 को वह अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने रुड़की गए थे, जब वापस आए तो देखा की चोर द्वारा उनके घर की खिड़की की ग्रिल व जाली तोड़कर घर के अंदर से सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
चोरी की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों पर थानाध्यक्ष बसंतविहार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल एवं घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर घटनास्थल के आसपास लगे 35 सीसीटीवी कैमरो से जांच परक की। एवं वर्तमान में चोरी, नकबजनी की घटनाओ में जेल से जमानत पर रिहा हुए लोगों की सूची तैयार कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों से गत रात्रि दो संदिग्ध व्यक्तियों को चाय बागान खंडहर से थोड़ा आगे प्राइमरी स्कूल के पास से हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम सूरज साहनी तथा अंकित बताया, दोनो की तलाशी में उनके पास से 02 हैंडबैगो में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी बरामद हुई, जिसके संबंध में दोनो से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त आभूषणों को वसंत विहार क्षेत्र में एक बंद घर से चोरी करना बताया गया। पुलिस द्वारा दोनों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सूरज साहनी पुत्र सिताई मुखिया, अंकित पुत्र स्वर्गीय अमरपाल निवासी शास्त्रीनगर खाला, थाना बसंत विहार बताया। पूछताछ में अंकित द्वारा बताया कि वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। 21 फरवरी 25 को इंदिरानगर सीबीआई ऑफिस के पीछे पार्क के पास सफाई करने के दौरान उसके द्वारा वादी को अपने परिजनों के साथ बैग लेकर कहीं बाहर जाते देखा, जिस पर उसके द्वारा उक्त बात अपने साथी सूरज साहनी को बताते हुए उक्त घर मे चोरी की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक रात में उक्त बंद घर की खिड़की की ग्रिल और जाली तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना के बादा पकड़े जाने के डर से चोरी के माल को चाय बागान के पास एक खंडर में छिपा दिया, जिसे आज बेचने की फिराक में ले जा रहे थे, पर इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button