एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
ऋषिकेश। एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के बाद रविवार को डोईवाला पहुंचने पर आरिफ अली का कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली का क्षेत्र में फूल मालाओं से स्वागत हुआ। अली ने कहा कि आज देश और प्रदेश में बैठी सरकार छात्र-छात्राओं के अधिकारों का हनन कर रही है। कोविड काल के बाद अभी तक भी सरकार ने महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की। छात्र-छात्राएं लगातार सरकार से देश और प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं। बेरोजगार युवा प्रदेश में हुए भर्ती घोटालों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। प्रदेश में मंत्री और विधायक अपने परिवार के लोगों को नौकरियां बांट रहे हैं। कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं और छात्र हितों की लड़ाई एनएसयूआई डटकर लड़ेगी।
स्वागत करने वालों में डोईवाला गन्ना समिति के चेयरमैन मनोज नौटियाल, डोईवाला नगर पालिका चेयरमैन सागर मनवाल, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण शास्त्री, डोईवाला यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव करतार नेगी, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्वतंत्र बिष्ट, गन्ना समिति के डेलीगेट मोंटी सैनी, गुरविंदर सिंह थोल, शुभम कांबोज, विवेक सैनी, विमल गोला,सतनाम सिंह, अब्दुल अली, हिमांशु, सदाकत अली,अनुज कनौजिया, जावेद अली, समीर राणा, सुलेमान अली, सूरज भट्ट, मोइन खान, वसीम अली आदि मौजूद रहे।