AdministrationHealthUttarakhand

नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया गया शुभारम्भ

देहरादून में 82801 नौनिहालों को पिलायी गयी पोलियो की खुराक
देहरादून। रविवार को देहरादून के महात्मा गांधी शताब्दी राजकीय चिकित्सालय में नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया गया। चिकित्सालय में स्थापित पोलियो बूथ पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 तृप्ति बहुगुणा ने जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरूआत की।
     इस अवसर पर डॉ0 बहुगुणा ने कहा कि पोलियो भले ही भारत में नहीं है किंतु दुनिया के कुछ देशों में पोलियो अब भी है और लापरवाही बरतने पर यह भारत में लौट सकता है। इसलिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से न छूटे। उन्होंने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत प्रत्येक बच्चे का स्वास्थ्य की देखभाल आवश्यक है।
      मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज उप्रेती ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए बच्चों को हर हाल में प्रतिरक्षित किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा अवश्यक पिलायें। घर पर जब भी पोलियो टीम आए तो बच्चे को दवा पिलाने से पहले स्वयं मास्क अवश्य पहनें, तथा हाथों को सैनिटाइज/साफ अवश्य रखें।
     जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में जन्म से पांच वर्ष तक के कुल 204824 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। इसके लिए रविवार को जनपद में 1169 स्थिर बूथों सहित कुल 1245 बूथों पर बच्चों को यह खुराक दी जाएगी। 27 सितंबर से छूटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी।
    रविवार को पोलियो बूथों पर कुल लक्ष्य के सापेक्ष 82801 बच्चों को दवा पिलायी गयी, जो कुल लक्ष्य का 40.43% है।*
     शुभारम्भ के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालया डॉ0 शिखा जंगपांगी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 निधि रावत, वरिष्ठ फिजिशियन डॉ0 प्रवीण पंवार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एस.एम.ओ. डॉ0 विकास शर्मा, जिला सहा0 प्रतिरक्षण अधिकारी यज्ञ देव थपलियाल, टीकाकरण फील्ड सुपरवाइजर देवेन्द्र पंवार सहित अन्य कर्मचारी एवं बच्चों के परिजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button