मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पं. देवेन्द्र शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन किये अर्पित
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को बलवीर रोड स्थित, भाजपा कार्यालय में पं. देवेन्द्र शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग किया एवं उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पं.देवेन्द्र शास्त्री एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। जब स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए पेंशन शुरू हुई, तब देवेन्द्र शास्त्री जी ने कहा कि मैंने स्वतंत्रता संग्राम के लिए लड़ाई लड़ी पेंशन के लिए नहीं। उन्होंने पेंशन लेने से इनकार कर दिया। देवेन्द्र शास्त्री जी उन लीडर में से थे जिन्होंने संघ, जनसंघ, जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व सादगी भरा था। उन्होंने विभिन्न जन आन्दोलनों में भाग लिया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक खजान दास, भाजपा नेता नरेश बंसल, ज्योति प्रसाद गैरोला, अनिल गोयल, सीताराम भट्ट, पं.देवेन्द्र शास्त्री जी के पुत्र ऋषिराज आदि उपस्थित थे।