मोदी की नीतियों से प्रभावित दिखे इमरान खान, अपनी चुनावी रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी की विकासवादी योजनाओं की खुल कर तारीफ कर चुके हैं इमरान
नई दिल्ली। अपनी चुनावी रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी की विकासवादी योजनाओं की खुल कर तारीफ करने वाले पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी के मुखिया इमरान खान ने जीत हासिल करने के बाद अपनी भावी नीतियों को जिस तरह से पेश किया है उसमें मोदी सरकार की नीतियों की भी झलक देखने को मिली। पीएम मोदी के चुनाव में भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा था। उसी तर्ज पर इमरान खान ने भी कहा है कि भ्रष्टाचार को खत्म करना उनकी सबसे बड़ी मुहिम होगी। मोदी सरकार ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को एक बड़ा नारा बनाया था। उन्होंने पाकिस्तान में कारोबार के माहौल को सुधारने की बात कही औऱ इसके साथ ही कारोबार की लागत कम करने का फार्मूला लागू करने की बात कही। मोदी ने गर्वेनेंस सुधारने और उद्योग जगत के साथ मिल कर निवेश का माहौल बनाने की बात की है। पाकिस्तान में छोटी औद्योगिक इकाइयों को तेजी से बढ़ावा देने का वादा करते हुए पीटीआइ सुप्रीमो ने स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम शुरु करने की भी बात कही है। इमरान खान ने जिस तरह से स्कूली शिक्षा से बाहर रहने वाले बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गरीब तबके की बात उसमें भी मोदी सरकार की नीतियों की झलक दिखी। जिस तरह से मोदी ने आम चुनाव में जीत के बाद उसे देश के सभी 125 करोड़ भारतीयों की जीत करार दी थी उसी तरह से इमरान ने भी अपनी जीत को पाकिस्तान की डेमोक्रेसी की जीत बताते हुए कहा कि वह सभी को साथ ले कर चलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार के लिए कानून बराबर होगा।