News UpdateUttarakhand
विधायक गणेश जोशी ने शहीद स्मारक पहुॅचकर किया शहीदों को नमन
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा गैरसैंण को उत्तराखण्ड राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किये जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में अत्यधिक खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों एवं विधायकों का राज्य के अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया जा रहा है।
शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने देहरादून के कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुॅचकर राज्य आंदोलन में शहीद हुए अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होनें कहा कि राज्य निर्माण के लिए हमारी माताओं-बहनों एवं युवा साथियों ने अपने प्राण प्रण न्यौछावर किये थे, जिसके बाद हमें उत्तराखण्ड राज्य मिला। शहीदों को नमन करते हुए उन्होनें बताया कि वह भी स्वयं राज्य आंदोलनकारी रहे हैं और आंदोलन के दौरान की गयी प्रताड़ना से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होनें बताया कि आंदोलनकारियों की मांग थी कि गैरसैंण को राजधानी घोषित किया जाए और भाजपा सरकार ने ऐसा किया। उन्होनें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाये जाने की घोषणा को ऐतिहासिक बताया।
इससे पहले विधायक जोशी ने मसूरी स्थित शहीद स्थल में राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। देहरादून पहुॅचे पर श्रीदेव सुमन नगर मण्डल एवं अमर शहीद मेजर दुर्गामल्ल मण्डल के पदाधिकारियों ने मसूरी डायवर्जन एवं दिलाराम चैक पर विधायक गणेश जोशी का पुष्पगुच्छों से स्वागत किया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग ने विधायक गणेश जोशी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विधायकों के सहयोग से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया जाना उत्तराखण्ड के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राकेश जोशी, राज्यमंत्री टीडी भूटिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, पार्षद भूपेन्द्र कठैत, पार्षद संजय नौटियाल, योगेश घाघट, चुन्नीलाल, मंजीत रावत, विशाल कुल्हान, ज्योति कोटिया, राहुल रावत, सुन्दर कोठाल, सुरेन्द्र बगरियाल, अनिता शास्त्री, अरविन्द डोभाल, आशीष थापा, पार्षद सत्येन्द्र नाथ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।