News UpdateUttarakhand
लाखों की अखरोट बरामद, एक दबोचा, एक फरार

रुद्रपुर। झनकईया पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे लाखों रुपये के अखरोट पुलिस और एसएसबी की टीम ने बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद माल को कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह झनकईया पुलिस एवं एसएसबी की टीम के संयुक्त अभियान के तहत नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे लाखों के अखरोट बरामद किए। टीम ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक अखरोट 33 कट्टेे कुल 8 कुंतल 25 किलो बरामद किये। जिसकी कीमत लगभग तीन लाख बताई जा रही है। अखरोट दो मोटरसाइकिलों में लाया जा रहा है। मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा फरार हो गया। बरामद माल को आवश्यक कार्रवाई के बाद कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।




