क्या संसाधनों की ऐसी बर्बादी से लड़ी जायेगी कोरेाना से जंग – गरिमा महरा दसौनी
देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेष प्रवक्ता श्रीमती गरिमा महरा दसौनी एवं दीप बोहरा नें आज सरकार व स्वास्थ्य विभाग के कुकृत्यों का भांडा फोड़ किया है। राज्य के केन्द्रिय औशधिय भंडारण गृह चंदन नगर से सोषल मीडिया पर सीधा प्रसारण करते हुए कांग्रेस के दोनों प्रवक्ताओ नें खुलासा किया।
दसौनी नें कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की करोड़ों की लागत के फ्रीज ईंजेक्षन दवांए आॅक्सीजन सिंलेडर इत्यादी भरी बरसात में सरकार व स्वास्थ्य विभाग की निश्क्रीयता निठल्लेपन और निकम्मेपन के चलते सड़नें को मजबूर हैं।
दसौनी नें राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इसे संवेदनहीनता की पराकाश्ठा ही कहा जा सकता है के उत्तराखण्ड राज्य जिसनें दूसरी लहर में हजारों की संख्या में मौतें देखीं और उत्तराखण्ड का कोई परिवार एसा नहीं बचा जोकि राज्य सरकार की अव्यवस्थाओं का षिकार ना बना हो। ऐसे में आज संसाधनों की जिस स्तर पर बर्बादी भंडारण गृह में देखनें को मिलि वह अपनें आप में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
दसौनी नें कहा की इसे विडंबना ही कहा जा सकता है की राज्य की जनता जहां एक ओर दवाई ईंजेक्षन आॅक्सीजन, वेंटीलेटर के लिए दर-दर भटकी हो और बहुत ही मंहगे दामों में स्वास्थ्य से जुड़े हुए इन उपकरणों को बाजार से खरीदनें के लिए मजबूर हुयी हो आज उसकी आंखों के सामनें लाखों करोड़ों की दवाई और फ्रीज सरकार की उदासीनता की वजह से बर्बाद हो रहे हैं।
दसौनी नें बताया की चंदन नगर में 90 हजार की लागत वाले 150 फ्रीज खुली बरसात में जंक खा रहे हैं, वहीं हजारों की तादात में आॅक्सीजन सिलेडर काई और कीचड़ की भेंट चढ़े हुए हैं, वहीं दूसरी ओर छोटे आॅक्सीजन ंिसलेंडर्ज की पेटीयों दवाईयों की पेटीयां इजेंक्षन्स की पेटीयां भरी बरसात में सामान सहित सड़नें और गलनें के लिए प्रषासन द्वारा छोड़ दी गयी हैं।
दसौनी नें कहा की पहले साढ़े चार साल तक उत्तराखण्ड की जनता स्वास्थ्य मंत्री से महरूम रही फिर प्रदेष की स्वास्थ्य व्यवस्था कोरोना जैसी आपदा के बावजूद नेतृत्व परिवर्तन की भेंट चढ़ गयी जिससे उत्तराखण्ड को भारी जान-माल का नुकसान हुआ उसके बाद भी यदी सरकार का स्वास्थ्य सेवाओं और संसाधनों के प्रति यह रवैया है तो फिर कोरोना की तीसरी लहर से आखिर जंग कैसे लड़ी जायेगी क्या एक बार फिर जनता को खुद के भरोसे छोड़नें का सरकार मन बना चुकि है