कोमल बत्रा फिक्की फ्लो उत्तराखंड चैप्टर के नई अध्यक्ष नियुक्त
देहरादून। फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (फ्लो) के उत्तराखंड चैप्टर ने एक वर्चुअल चेंज ऑफ गार्ड समारोह के माध्यम से कोमल बत्रा को वर्ष 2021-22 का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया। कोमल बत्रा कैरोस कॉन्शियसनेस की संस्थापक हैं, जिसने अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव ऋषिकेश में ऑल नाइट गॉन्ग बाथ्स की मेजबानी करने के लिए दुनिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने पर कोमल ने फ्लो के लिए अपनी दृष्टि साझा की। इस अवसर के दौरान, उन्होंने कहा, मुझे इस पद की कमान सौंपे जाने के लिए बेहद खुशी है। विभिन्न स्तरों पर महिला सशक्तीकरण के फिक्की फ्लो के लक्ष्य की तर्ज पर, इस वर्ष के लिए हमारी थीम इकिगाई है, जो अपने 9 विंग्स के साथ चुने गए उद्योग के रूप में वेलनेस के लिए वैचारिक आधार बना रही है। इकिगाई एक जापानी शब्द है जिसका अर्थ है होने का कारण और इसमें स्वयं की संभावनाओं को उभारने की प्रक्रिया शामिल है।
ृ कोमल ने अपनी दृष्टि साझा करते हुए बताया कि कैसे इकिगाई विषय, फ्लो के सदस्यों की वैलनेस के प्रति लागू किया जाएगा, जिसमे संगठनात्मक व्यक्तिगत स्थान हैं मन, शरीर और आत्मा। अपने दर्शन को रेखांकित करते हुए कोमल ने कहा, “इस वर्ष, हमारा उद्देश्य व्यक्तिगत और व्यावसायिक प्रचार के लिए सोशल मीडिया पर विभिन्न कार्यशालाओं को आयोजित करके डिजिटल शिक्षा और आउटरीच को बढ़ावा देना है। महिला उद्यमियों, मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए वित्तीय निवेश पर सेमिनार और सरकार द्वारा प्रदान की गई सब्सिडी का सही उपयोग भी पाइपलाइन में है। व्यवसायों के अलावा, हम मन और शरीर की वेलनेस पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे जिसमें रिलेशनशिप मैनेजमेंट और स्पिरिचुअल वेल्बीइंग के लिए विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। हमारी उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भी बैठकें आयोजित करने की योजना भी है। कोमल ने आगे बताते हुए कहा, इस वर्ष, फ्लो अपने सदस्यों के साथ-साथ समाज के वंचित वर्ग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पर्यटन, कृषि और एमएसएमई के क्षेत्र में भी विभिन्न कार्य करेगा। श्रृंखला में विदेशी वक्ताओं द्वारा कई वेबिनार भी शामिल रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान कोमल ने अपनी कोर कमेटी के सदस्यों की भी घोषणा करी, जिसमे वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ नेहा शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ अनुराधा मल्ला, सचिव तृप्ति बहल, कोषाध्यक्ष स्मृति बत्ता, संयुक्त कोषाध्यक्ष पूनम कुमार और तत्काल पास्ट चेयरपर्सन किरण भट्ट टोडरिया शामिल हैं।
एक उत्साही खोजकर्ता, दिव्यदृष्टा और क्लैडिएंटेंट के रूप में, कोमल ने वैदिक, शामानिक और प्राचीन संस्कृति में ज्ञान प्राप्त करा है। वह वर्तमान में सिंगिंग बाउल, गोंग और शामानिक अनुष्ठानों के माध्यम से हिमालयन क्रिया, कुंडलिनी योग, साउंड बाथ और सहज ऊर्जा में माहिर हैं। कोमल ने अपने करियर के दौरान कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं, जिनमें साउंड मेडिसिन (2018, 2018, 2020) के क्षेत्र में योगदान, कैरीज्मैटिक हीलर (2018), एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर- वीमेन अचीवर्स अवार्ड (2019) तेजस्वनी सम्मान (2019) और ऑर्डिनेटेड स्पिरिचुअल असेंशन (2020) शामिल हैं। देश में मौजूदा कोविड 19 परिस्थितियों के कारण इस समारोह को ऑनलाइन आयोजित किया गया।