खबर का असर, मंडी परिसर से खदेड़े गये अवैध रेहड़ी, ठेली वाले

देहरादून। अभी हाल ही में राजधानी देहरादून के निरंजनपुर स्थित मंडी में अवैध रूप से संचालित हो रही रेहड़ी ठेली वालों की खबर को एस0डी0 न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था जिसका संज्ञान लेते हुए मंडी समिति के सचिव अजय डबराल जी ने मंडी परिसर में संचालित हो रही सभी फड़ों, रेहड़ी,ठेली वालों के विरूद्व अभियान चलाया और उन सभी को जो अवैध रूप से मंडी परिसर में फल सब्जिियों को फुटकर में विक्रय कर रहे थे , को बाहर का रास्ता दिखलाया। बताते चलें कि पहले भी इस प्रकार के अभियान मंडी परिसर में चलाये गये लेकिन तमाम नियम कानून होने के बावजूद फुटकर रेहड़ी ठेली वाले फिर से मंडी परिसर में आ जाते हैं और अपना व्यापार करना शुरू कर देते हैं जबकि मंडी नियमानुसार फुटकर व्यापार नहीं किया जा सकता है, केवल लाईसेंसी व्यापारियों को ही थोक व्यापार करने की अनुमति है। खैर, मंडी समिति के सचिव अजय डबराल जी ने एस0डी न्यूज का संज्ञान लिया और सख्त कार्यवाहीकरने का निर्णय लिया जो कि एक सराहनीय कदम है।