केंद्र की मोदी सरकार का बड़ा फैसला, केंद्र सरकार ने 8 कैबिनेट समितियों का दोबारा किया गठन
नई दिल्ली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 8 कैबिनेट समितियों का दोबारा गठन किया है।इन 8 कैबिनेट समितियों में कैबिनेट कमिटी ऑन अकॉमडेशन, कैबिनेट कमिटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स, कैबिनेट कमिटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स,कैबिनेट कमिटी ऑन अपॉइन्मेंट, कैबिनेट कमिटी ऑन सेक्योरिटी, कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स, कैबिनेट कमिटी ऑन इन्वेस्मेंट एंड ग्रोथ, कैबिनेट कमिटी ऑन एम्प्लॉयमेंट एंड स्किल डेवलेपमेंट शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को 8 कैबिनेट समितियों में से छह में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कैबिनेट कमिटी ऑन अकॉमडेशन और कैबिनेट कमिटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स में शामिल नहीं कि्या गया है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सभी 8 कैबिनेट समितियों में शामिल किया गया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को कैबिनेट कमिटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स और कैबिनेट कमिटी ऑन पार्लियामेंट्री अफेयर्स में शामिल नहीं किया गया है। सभी कैबिनेट समितियों में अहम कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स का पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह अध्यक्षता करेंगे। इस कमिटी में अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह, सदानंद गौड़ा, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ. एस, जयशंकर और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं। इसके अलावा एक और अहम समिति, कैबिनेट कमिटी ऑन सेक्योरिटी में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर को शामिल किया गया है।