कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रॉस्पेक्टस में भारत का गलत नक्शा; राजनीति गर्म, जांच शुरू
पटना । बिहार के कटिहार स्थित कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रॉस्पेक्टस में भारत के नक्शे से छेड़छाड़ पर विवाद खड़ा हो गया है। प्रॉस्पेक्टस के कवर पेज पर प्रकाशित नक्शे में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का भू-भाग नहीं बताया गया है। कॉलेज प्रबंधन ने इस भूल के लिए खेद प्रकट किया है। मामले को लेकर जदयू व भाजपा ने कार्रवाई की मांग की है। मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस ने प्रॉस्पेक्टस जब्त कर लिया है। विदित हो कि इस कॉलेज के प्रबंध निदेशक अहमद अशफाक करीम राजद से राज्यसभा सांसद हैं।
प्रॉस्पेक्टस पर भारत के नक्शे से छेड़छाड़
कटिहार मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को जो प्रॉस्पेक्टस दिया जा रहा है, उसके कवर पेज पर भारत का जो नक्शा दिया गया है, उसमें पाकिस्तान के कब्जे वाला भारतीय भू-भाग नहीं दिखाया गया है। भारत इस भू-भाग पर अपना दावा करता है तथा इसे अपने अधिकृत नक्शे में दिखाता है।