कर्नाटक चुनाव : सिद्दरमैया की सीट के लिए आखिरी मौके तक लड़ाई
नई दिल्ली । कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान से एक दिन पहले तक जंग जारी रही। यह किसी से छिपा नहीं है कि कर्नाटक में कांग्रेस का चेहरा और मुख्यमंत्री सिद्दरमैया जिन दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं वहां भी चुनौती तीखी है। ऐसे में मतदान से पहले ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग पहुंचकर बादामी सीट से भाजपा प्रत्याशी श्रीरामुलु की उम्मीदवारी खारिज करने की मांग की। कारण बनाया गया उस स्टिंग का जो आठ साल पुराना है। गौरतलब है कि उक्त स्टिंग में श्रीरामुलू और कर्नाटक के दागी नेता रेड्डी ब्रदर्स के बीच बातचीत दिखाया गया था और कथित रूप से जज को रिश्वत देने की बात कही गई थी। हालांकि उस स्टिंग के प्रसारण पर रोक लग गई है। कांग्रेस के केंद्रीय नेता कपिल सिब्बल, रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर रोक हटाने और श्रीरामुलू के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार के ऐसे मामले चुनाव लड़ने से रोकने के लिए पर्याप्त हैं। कांग्रेस ने इसके अलावा कनार्टक में कुछ स्थानीय टीवी चैनेलों में दिखाए जा रहे चुनाव से जुड़े विज्ञापनों को पार्टी के खिलाफ बताया और तुरंत इसके प्रसारण पर रोक की भी मांग की। ध्यान रहे कि कांग्रेस का पूरा दम सिद्दरमैया पर है। श्रीरामुलू मजबूत उम्मीदवार माने जाते हैं। बादामी का जातिगत आंकड़ा भी सिद्दरमैया के लिए बहुत आसान नहीं है। जबकि चामुंडेश्वरी जैसी दूसरी सीट जहां से सिद्दरमैया भाग्य आजमा रहे हैं वह जदएस का मजबूत गढ़ माना जाता है। हालांकि सिद्दरमैया वहां से पहले एक बार चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन वह बहुत छोटी जीत थी।