कनखल थाना प्रभारी ने किया नशा केंद्र का औचक निरीक्षण
हरिद्वार। कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चैहान ने शनिवार को लक्सर रोड स्थित मिस्सरपूर गांव में बने निर्वाण नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण किया और नशे से पीड़ित लोगो की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव को समझाते हुए नशा छोड़ने की अपील की। इस मौके पर कनखल थाना प्रभारी मुकेश सिंह चैहान ने कहा कि नशा करने वाला व्यक्ति अपने परिवार के साथ अपने भी जीवन का नाश कर लेता है। इसीलिए उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की।
जगजीतपुर पुलिस चैकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने कहा कि नशा एक समाजिक अपराध है जों मनुष्य को गर्त की खाई में धकेल दूता है। मनुष्य का नैतिक पतन हो जाता है। इसीलिए परिवार के साथ समाज की भलाई के लिए अभियान चलाकर नशे का बहिष्कार किया जाना चाहिए। निरीक्षण करने वालों में एसएसआई अभिनव शर्मा, एसआई उपेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल पूनम सौरियाल, कांस्टेबल रेखा, कॉन्स्टेबल संतोष रावत आदि मौजूद थे।