चौपाल में कनखल थानाध्यक्ष ने नशाखोरी के प्रति लोगों को किया जागरूक
हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें कनखल थानाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने चौपाल में लोगों को नशाखोरी के प्रति जागरूक किया और इसके दुष्परिणाम भी बताए। बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 चलाया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को कनखल थानाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने नगर निगम के जगजीतपुर वार्ड नंबर 56 रामलीला ग्राउंड के पास क्षेत्र की जनता के साथ बैठक करते हुए समस्या सुनी और सुझाव भी लिए। लोगों ने कनखल पुलिस की इस नई मुहिम का स्वागत किया। थानाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि नशाखोरी सभी बुराईयों की जड़ है। इससे बचने के लिए सबसे पहले स्वयं को जागरूक होना होगा और दूसरों को भी सजग करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत चौपाल में नशे के प्रति जागरूक किया गया। कहा कि नशे की रोकथाम के लिए गोपनीय सूचना देकर नशे के बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाते के लिए सहयोग करें। उन्होंने कहां की क्षेत्र में स्मैक कारोबारी सटोरियों नशेड़ियों की धरपकड़ के लिए अभियान पुलिस द्वारा चलाया गया। साथ ही क्षेत्र में नशा तस्करों को चिन्हित करने और इसी प्रकार की गतिविधियों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस दी जाए। थानाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चलाकर कार्रवाई कर की रही है। इस मुहिम में जन सहयोग की भी अपेक्षा है। जगजीतपुर चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार ने अपील करते हुए कहा कि नशा एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिए घातक होता है। इसमें इंसान अपना शरीर, कारोबार, परिवार सबको कष्ट देता है। इसलिए नशे खुद भी दूर रहें और दूसरों को भी करें। स्थानीय निवासी आशीष वालिया प्रधान व समाजसेवी कमल राजपूत ने नशे के खिलाफ पुलिस की ओर से शुरू की गई मुहिम स्वागत योग्य और सराहनीय है। पुलिस के इस कार्य में जनता पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जिले के एसएसपी अजय सिंह इस मुहिम को शुरू करने के लिए बधाई के पात्र हैं। रात्रि चौपाल के दौरान महिला कांस्टेबल पूनम सौरियाल, कॉन्स्टेबल सत्येंद्र सिंह रावत, कॉन्स्टेबल जयपाल सिंह चौहान, कॉन्स्टेबल निर्मल, कॉन्स्टेबल संतोष रावत, विक्रांत आर्य, उमेश बर्मन, आशीष वालिया, कमल राजपूत, सन्नी पारचे तनु कुमार, वैशाली, सरोज, सीमा, पूनम, दिव्या सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।